रात करीब 11 बजे अचानक छत पर पहुंचे चेतन सैनी के साथ उनकी पत्नी चंचल भी पीछे से आ गई और हाथ पकड़ लिया। उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन चेतन से हाथ छुड़ा लिया और छत से गली में छलांग लगा दी। यह कहना है चेतन सैनी के छोटे भाई भाजपा नेता विजेंद्र सैनी का।
मंडी समिति मझोला में चेतन सैनी अपने पिता हुकूम सिंह, भाई विजेंद्र सैनी, उमेश और नीरज के साथ का कारोबार करते थे। चेतन सैनी के भाई विजेंद्र सैनी ने बताया कि मंगलवार को सभी भाई दिनभर मंडी समिति में मौजूद थे।

2 of 17
मुरादाबाद में चेतन सैनी की माैत के बाद माैजूद पुलिस बल
– फोटो : अमर उजाला
‘सब कुछ बर्बाद हो गया..’
प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उनकी दुकानों में रखे फल कुचल दिए और क्रेट भी तोड़ दीं। इसी बात से चेतन दुखी थे। रात करीब आठ बजे चेतन घर पहुंचे । उन्होंने न तो खाना खाया और न ही ज्यादा किसी से बात की। वह बार-बार बोल रहे थे कि सब कुछ बर्बाद हो गया। वह बार-बार आत्महत्या करने की बात कह रहे थे।

3 of 17
मुरादाबाद में चेतन सैनी की माैत के बाद माैजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
रात करीब 11 बजे चेतन छत पर पहुंच गए। इनके पीछे से उनकी पत्नी चंचल, बेटी आरोही (5) और बेटा अभि (5) भी छत पर पहुंच गए। इसी बीच विजेंद्र भी पत्नी मोना के साथ छत पर आ गए। भाई ने कहा कि वह छत से कूदकर अभी आत्महत्या करेगा।

4 of 17
मुरादाबाद में चेतन सैनी की माैत के बाद गमगीन परिजन और अन्य
– फोटो : अमर उजाला
‘अभी मुझे रोक लोगे लेकिन बाद में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लूंगा’
यह सुनकर चंचल ने चेतन का हाथ पकड़ लिया। इसी बीच उन्होंने कहा कि अभी मुझे रोक लोगे लेकिन बाद में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लूंगा। विजेंद्र, उनकी पत्नी मोना और चेतन की पत्नी चंचल और दोनों बच्चे उन्हें समझा रहे थे।

5 of 17
मुरादाबाद में चेतन सैनी की माैत की जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
इसी बीच चेतन ने चंचल से अपना हाथ छुड़ा लिया और छत से गली में छलांग लगा दी। इससे परिवार में चीखपुकार मच गई। सभी परिजन नीचे आ गए और उन्होंने देखा कि चेतन खून से लथपथ हालत में पड़े थे।