मानव और प्रकृति के सह-अस्तित्व की दिशा में स्काउट्स-गाइड्स का उल्लेखनीय प्रयास
लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला आरडीएसओ लखनऊ की पहल पर दिनांक 2 जून 2025 को सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान दो चरणों में सम्पन्न हुआ, जिसमें बच्चों ने समाज को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाने का संकल्प लिया।
अभियान के पहले चरण में स्काउट्स और गाइड्स की टीम ने मानक नगर स्थित सब्जी मंडी में जाकर पंपलेट्स और पोस्टरों के माध्यम से विक्रेताओं और ग्राहकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान के बारे में जानकारी दी। जो लोग पहले से कपड़े या जूट के बैग का उपयोग कर रहे थे, उन्हें पेन, चॉकलेट या गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।
अभियान के दूसरा चरण में आरडीएसओ कार्यालय परिसर व प्रयोगशालाओं में आयोजित हुआ। यहाँ बच्चों ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे अपने कार्यस्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक से परहेज करें। इस चरण में भी पंपलेट्स और पोस्टरों के माध्यम से संदेश प्रसारित किया गया। प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली अपनाने वालों को पेन या गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।
इस अभियान को स्थानीय नागरिकों, मंडी विक्रेताओं, कार्यालय कर्मचारियों और अधिकारियों से भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। लोगों ने स्काउट्स और गाइड्स के इस प्रयास की सराहना की और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनने का संकल्प लिया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा संचालित यह अभियान न केवल सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जब बच्चे नेतृत्व करते हैं, तो समाज सकारात्मक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ता है।