देश की राजधानी दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड की कहानी को जिसने भी सुना वही कांप उठा। कातिल नौकर ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं। अब नया खुलासा हुआ है कि आरोपी को कपड़ा कारोबारी की पत्नी ने वॉयस मैसेज भेजा था। इसी वॉयस मैसेज के कारण आरोपी ने मां-बेटे की हत्या कर दी। आइए जानते हैं कपड़ा कारोबारी की पत्नी ने वॉयस मैसेज में नौकर से क्या कहा था।
कपड़ा कारोबारी कुलदीप सेवानी की पत्नी रुचिका (42) और बेटे कृष (14) की हत्या के आरोपी नौकर मुकेश ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया उससे सुनकर पुलिसवालों के रोंगटे खड़े हो गए। आरोपी ने खासकर रुचिका की बड़ी बेहरमी से हत्या की। उसने बड़े वाले चाकू से रुचिका की गर्दन को 80 फीसदी से ज्यादा काट दिया था। गर्दन में सिर्फ हड्डी बची थी जो कटी नहीं थी।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि रुचिका ने आरोपी मुकेश पासवान (24) को बुधवार करीब साढ़े तीन बजे वॉयस मैसेज भेजा था। मुकेश को वॉयस मैसेज भेजकर रुचिका ने उधार दिए 45 हजार रुपये और मोबाइल मांगे थे। यही मैसेज रुचिका की हत्या का कारण बना।
3 of 11
आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
लाजपत नगर थाना पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि आरोपी करीब दो महीने से बीमार था और वह ड्यूटी पर कम ही आ रहा था।
4 of 11
मृतक रुचिका
– फोटो : अमर उजाला
वीडियो कॉल कर मुकेश की कराई थी रुचिका से बात
पिछले चार दिन से उसने लगातार छुट्टी कर ली। इस पर रुचिका ने दोपहर 12.30 बजे अपने दो अन्य नौकर प्रेम और सुरेंद्र को मुकेश के घर भेज दिया था। वहां इन दोनों ने वीडियो कॉल कर मुकेश की रुचिका से बात कराई थी।
5 of 11
मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
रुचिका ने करीब 3.30 बजे मुकेश को भेजा था वॉयस मैसेज
वीडियो कॉल पर रुचिका ने उसे बहुत ज्यादा डांटा और उधार दिए 45 हजार रुपये मांगे। उसके बाद रुचिका ने दोपहर करीब 3.30 बजे मुकेश को वॉयस मैसेज भेजा था। इस मैसेज में रुचिका ने मुकेश से कहा था कि वह पैसे लिए बिना नहीं मानेगी। वह उसके घर आएगी और उसके पिता के सामने उसकी बेइज्जती करेगी।