Last Updated:
Krrish 4 Update : प्रियंका चोपड़ा की वापसी के बाद अब इन एक्ट्रेस की एंट्री से फैंस हैरान हैं. सबसे बड़ा सरप्राइज ऋतिक रोशन निभाएंगे ट्रिपल रोल, वो भी अलग-अलग टाइमलाइन में! फिल्म में जबरदस्त VFX के साथ इमोशनल ड्…और पढ़ें
कृष- 4 को लेकर अपडेट…(फोटो साभार- imdb)
हाइलाइट्स
- Krrish 4 में ऋतिक का ट्रिपल रोल
- हाई-टेक VFX का मेल
- प्रीति जिंटा और रेखा भी फिल्म का हिस्सा
कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा इस फ्रेंचाइजी में वापसी कर रही हैं, जिसने फैंस को जबरदस्त उत्साहित कर दिया था. लेकिन अब सामने आई लेटेस्ट अपडेट ने उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब प्रीति जिंटा और रेखा भी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं. जहां रेखा ने ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ में ऋतिक की मां का अहम किरदार निभाया था, वहीं प्रीति का जुड़ाव इस फ्रेंचाइजी से एक ताजा सरप्राइज है.
कृष के ट्रिपल रोल का खुलासा
हाई-टेक VFX का मेल
क्या है आगे की तैयारी?
फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन फेज में है लेकिन स्टारकास्ट और स्केल के चलते ये अभी से लोगों की सबसे अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है. ‘कृष 4’ ना सिर्फ एक सुपरहीरो फिल्म होगी, बल्कि ये भारतीय सिनेमा के वीएफएक्स और इमोशनल नरेशन का नया अध्याय भी लिखने वाली है.