स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा सशक्त मंच और सम्मानजनक आमदनी
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जिलाधिकारी श्री बद्रीनाथ सिंह ने आज ‘सोन प्रेरणा बाजार’ का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्व-रोजगार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और स्वयं सहायता समूह (SHG) की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।
‘सोन प्रेरणा बाजार’ एक स्थायी बिक्री केंद्र है जहाँ स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने हाथों से बनाए गए उत्पादों की बिक्री कर सकेंगी। यह पहल महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और उनके उत्पादों को स्थानीय व डिजिटल मार्केट तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

🔸 100 से अधिक तरह के उत्पादों की बिक्री अब एक ही जगह पर होगी।
🔸 डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं जिले में SHG से जुड़ी हैं, जिन्हें अब एक स्थायी बाजार मिलेगा।
🔸 जिलाधिकारी ने कहा, “यह बाजार महिलाओं की आमदनी बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।”
🔸 मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उत्पादों को जल्द ही Amazon, Flipkart, Meesho जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी लाया जाएगा।
🔸 पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि महिलाओं के शुद्ध उत्पादों की आपूर्ति विभागीय कार्यक्रमों में भी की जाएगी।
🔸 कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा ₹10,000 की खरीदारी भी की गई, जिससे महिलाओं का उत्साह और विश्वास बढ़ा।

सामाजिक प्रभाव:
✔️ महिलाओं को स्थायी रोजगार और उचित मूल्य मिलेगा।
✔️ स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार में पहुंचाने की दिशा में सशक्त शुरुआत।
✔️ उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण व शुद्ध उत्पाद एक ही छत के नीचे मिलेंगे।
✔️ स्वास्थ्य, स्वावलंबन और स्थानीय अर्थव्यवस्था, तीनों को बल मिलेगा।