बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र में एक नवजात शिशु के अपहरण की संवेदनशील घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। थाना रॉबर्ट्सगंज, थाना रामपुर बरकोनिया व एसओजी सोनभद्र की संयुक्त टीम ने ग्राम रामपुर से नवजात शिशु को सकुशल बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
बतादें कि दिनांक 2 जून 2025 को जिला अस्पताल लोढ़ी, थाना रॉबर्ट्सगंज से एक नवजात शिशु के लापता होने की सूचना प्राप्त होते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रॉबर्ट्सगंज पर FIR संख्या 586/25, धारा 137(2) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। तत्काल चार विशेष टीमों का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कार्य कर रही टीमों ने तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, खुफिया सूचनाओं के आधार पर तेजी से जांच की। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप 3 जून को दोपहर लगभग 1:30 बजे, ग्राम रामपुर, थाना रामपुर बरकोनिया से शिशु को सुरक्षित बरामद कर लिया गया तथा दो अभियुक्त ममता (32 वर्ष), पत्नी स्व.संजू व श्रीनाथ (35 वर्ष), पुत्र जमुना प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्ता ममता ने बताया कि वह अपने चचेरे देवर श्रीनाथ के साथ पति-पत्नी की तरह रह रही थी। पूर्व पति से उसके तीन बच्चे हैं और नसबंदी के कारण वह फिर से गर्भवती नहीं हो सकती थी। बच्चे की चाह में उसने अस्पताल में एक महिला से घुलमिल कर मौका पाकर नवजात शिशु को चोरी कर लिया और अपने गांव जाकर सबको झूठा दावा किया कि उसने बच्चे को जन्म दिया है। उसने गांव में मिठाइयां भी बांटी थीं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कमल नयन दूबे, थानाध्यक्ष, रामपुर बरकोनिया, उपनिरीक्षक संजय सिंह, प्रभारी, चौकी लोढ़ी, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह यादव, अभिमन्यु यादव, राम सिंह, चौकी लोढ़ी, कांस्टेबल दीपक कुमार मिश्र, जयप्रकाश, रितेश, प्रेम प्रकाश, सत्यम पांडेय (SOG), महिला कांस्टेबल महिमा तिवारी मौजूद रहें।