बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद में अपराध और माफियागिरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रॉबर्ट्सगंज में दर्ज गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में पुलिस ने तीन कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए करीब 3 करोड़ 3 लाख 85 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण चेतन पाल, पुत्र रामसरन पाल, निवासी बहुअरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, एहसान, पुत्र नजीर, निवासी बहुअरा, थाना रॉबर्ट्सगंज,पप्पू पाल उर्फ सत्यप्रकाश पाल, पुत्र श्यामधर पाल उर्फ श्याम पाल, निवासी भुआलपुर सीखड़, थाना कोतवाली चुनार, जनपद मिर्जापुर। उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.सं. 02/2025, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत मामला दर्ज है।
जांच के दौरान पाया गया कि उपरोक्त आरोपियों ने अपराधिक गतिविधियों के माध्यम से अर्जित अवैध संपत्ति में 8 हाईवा/ट्रक (16 चक्का वाहन), 1 मोटरसाइकिल, अर्जित की थी, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹3,03,85,000/- (तीन करोड़ तीन लाख पिचासी हजार रुपये) आंकी गई। पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में, यह संपत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क की गई।
इस प्रभावी कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक ओबरा द्वारा किया गया, जिनके प्रयासों से जनपद में संगठित अपराध के विरुद्ध एक और सशक्त संदेश गया है।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा ने कहा कि “जनपद में अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। कानून का उल्लंघन कर अवैध लाभ अर्जित करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”