Ganga Dussehra 2025 Wishes Live: गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा दर्शन, स्पर्श, स्नान, जप, पूजन से चार वाचिक, तीन कायिक और तीन मानसिक, कुल मिलाकर दस पापों का नाश संभव होता है.
•चार वाचिक पाप: असत्य भाषण, कटुवाणी, चुगली, और निरर्थक प्रलाप.
•तीन कायिक पाप: हिंसा, परस्त्रीगमन, और चुराया हुआ धन.
•तीन मानसिक पाप: परद्रव्य की इच्छा, दूसरों के प्रति दुर्भावना, और मिथ्या विश्वास.