बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल की कृष्णशिला परियोजना में कार्यरत ओबी कंपनी केएनआईएल के एक टीपर में शनिवार देर रात करीब 1 बजे अचानक आग लग गई। घटना उस समय हुई जब टीपर लोड लेने गया था। तभी अचानक केबिन से धुआं निकलता दिखाई दिया। स्थिति को भांपते हुए चालक ने तत्परता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसपास मौजूद अन्य चालकों के कुछ समझ में आता, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई।
फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पानी के टैंकरों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा टीपर जलकर खाक हो चुका था। जबकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।