Last Updated:
द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने तीसरे सीजन के साथ फैंस का दिल जीतने फिर से आ रहा है. इस सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हो रही है. सिद्धू ने हाल ही में बताया कि शो का हिस्सा होने के लिए कौन सी शर्त रखी थी.
शो में लगेगा कॉमेडी का तड़का
नई दिल्ली. हाल ही में मेकर्स ने कपिल शर्मा का शो ‘दी ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ की ऐनाउंसमेंट की थी. इसके बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है.खास बात ये है कि इस बार शो में नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हो रही है. लेकिन उन्होंने मेकर्स के सामने अर्चना पूरन सिहं के सपोर्ट में 1 शर्त रखी थी.
शो में वापसी पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू
अर्चना पूरन सिंह को किया सपोर्ट
अपने व्लॉग में सिद्धू ने बताया कि उन्होंने नेटफ्लिक्स से गुजारिश की थी कि वह तभी शो में आएंगी जब अर्चना पूरन सिंह भी शो का हिस्सा रहेंगी. वह बोले-‘जब अर्चना पूरन सिंह के बारे में बात हुई तो मैंने सिर्फ यही कहा कि मैं देवी दुर्गा का भक्त हूं, मैं उनकी नौकरी जाने का कारण नहीं बनना चाहता. मैंने मेकर्स से गुजारिश की वह उन्हें भी शो में रखें, दोनों साथ में ही शो का हिस्सा रहे. आखिर हम सब, मैं, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, हम सब एक ही इंजन के हिस्से हैं.
बता दें कि अपने व्लॉग में नवजोत सिंह सिद्धू ने जब मैं बिग बॉस में गया था, उसके बाद कपिल शर्मा मेरे पास आए और कहा पाजी, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि अगर आप मेरे शो का हिस्सा होने की बात मानेंगे और शो का हिस्सा बनेंगे.