अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिश्तों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी मित्र हैं, लेकिन अमेरिका को भारत के साथ व्यापार के मोर्चे पर बहुत कुछ नहीं मिलता। ट्रंप ने पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों को रेखांकित करते हुए कहा, वे हमारे साथ व्यापार के लिहाज से अधिक कुछ नहीं करते। वे हमें बहुत कुछ बेचते हैं, लेकिन अधिक टैरिफ होने के कारण हम उनसे कुछ नहीं खरीदते। दुनिया में उनके टैरिफ सबसे अधिक हैं। अब वे इसमें काफी कटौती करने को तैयार हैं, लेकिन देखते हैं क्या होता है। हम अभी बातचीत कर रहे हैं।