सोनभद्र/एबीएन न्यूज। प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक सोनभद्र एवं राजकीय पॉलिटेक्निक चोपन, सोनभद्र (संचालित: राजकीय पॉलिटेक्निक, सोनभद्र) में सत्र 2025-26 के लिए वर्किंग प्रोफेशनल्स हेतु डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की नई नीति लागू की गई है।
प्रधानाचार्य ने जानकारी दी कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ऑटोमोबाइल) जैसे डिप्लोमा कोर्सों में सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
आवेदक किसी उद्योग में कम से कम एक वर्ष से पूर्णकालिक कार्यरत हो। उद्योग का स्थान राजकीय पॉलिटेक्निक सोनभद्र से 50 किमी की त्रिज्या में होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता: हाईस्कूल अथवा दो वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण। एआईसीटीई से अनुमोदन मिलने के बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश। कक्षाएं सायंकालीन समय में एवं साप्ताहिक अवकाश पर आयोजित होंगी। इच्छुक कामगार राजकीय पॉलिटेक्निक सोनभद्र पहुंचकर प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।