सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन.सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन ने बताया कि पॉक्सो एक्ट से जुड़े कुल 99 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिनके संबंध में समिति द्वारा निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोष के अंतर्गत प्राप्त सभी प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाए तथा संबंधित लाभार्थियों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता की धनराशि उनके खाते में स्थानांतरित की जाए। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन एवं कन्या सुमंगला योजना जैसी लाभकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र महिलाओं व बालिकाओं के खातों में धनराशि समय पर भेजी जाए। इसके लिए सभी विभाग अपनी प्रक्रियाएं तय समय सीमा में पूर्ण करें।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुमन कुमार, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती कुमारी, उप निरीक्षक के. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।