बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर रात एक घरेलू विवाद ने दर्दनाक मोड़ ले लिया, जब एक महिला ने ज़हर खाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान 45 वर्षीय राजमाती देवी, पत्नी रामलल्लू कुशवाहा, निवासी ग्राम मिश्रा, के रूप में हुई है। परिवार वालों के अनुसार, राजमाती देवी किसी पारिवारिक कलह से मानसिक रूप से परेशान थीं। रविवार रात लगभग 8 बजे उन्होंने ज़हर खा लिया। परिजन उन्हें तुरंत शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें नेहरू अस्पताल, जयंत रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बीना पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है कि महिला द्वारा उठाया गया यह आत्मघाती कदम घरेलू विवाद का ही परिणाम था या इसके पीछे कोई और कारण भी था।