अनियंत्रित रफ्तार और सुरक्षा मानकों की अनदेखी से हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी
दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में सोमवार को राखड़ लदे दो हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि दोनों हादसों में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पहली घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब आश्रम से दुद्धी की ओर आ रही राखड़ लदी हाइवा डूमरडीहा गांव के समीप मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक के सभी पहिए ऊपर हो गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल चालक व खलासी को बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार दिलवाया।
कुछ घंटों बाद उसी कंपनी की एक और हाइवा, जो उसी मार्ग पर करीब 200 मीटर आगे जा रही थी, फिर पलट गई। इस बार भी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन लगातार दो हादसों ने इलाके में परिवहन सुरक्षा और ओवरलोडिंग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि दोनों घटनाएं तेज रफ्तार और नियंत्रण की कमी के कारण हुई प्रतीत होती हैं। उन्होंने कहा कि “पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। ट्रकों की लोडिंग क्षमता, चालक की मेडिकल फिटनेस, और अनुज्ञा पत्र की जांच की जा रही है।”
डूमरडीहा गांव में एक ही दिन दो हाइवा पलटने की घटना ने क्षेत्रीय प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है। जबकि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ऐसे हादसे भविष्य में बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे सकते हैं। प्रशासन और पुलिस द्वारा त्वरित जांच व कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।