Last Updated:
Rakshasudu 2: एक्टर कोनेरु लक्ष्मण हविश की फिल्म ‘राक्षसुदु’ काफी चर्चा में रही. अब वह इसका सीक्वल लेकर आ रहे है.
कोनेरु ने बताया कि फिल्म पहले पार्ट की तुलना में ज्यादा डरावनी और रोमांचक होगी. सीक्वल की कहा…और पढ़ें
सीक्वल की कहानी लगभग हो गई है तैयार.
हाइलाइट्स
- ‘राक्षसुदु 2’ फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट.
- फिल्म में नया केस और अलग खलनायक होगा.
- सीक्वल की कहानी तैयार और जल्द शुरू होगी शूटिंग.
नई दिल्ली. एक्टर और फिल्ममेकर कोनेरु लक्ष्मण हविश ने सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘राक्षसुदु’ बनाई थी. यह मूवी दर्शकों को खूब पसंद आई. अब कोनेरु ने फिल्म के सीक्वल ‘राक्षसुदु 2’ को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि सीक्वल में कहानी पहले से ज्यादा रोमांचक और डरावनी होगी. इसमें एक नया केस होगा और खलनायक भी पूरी तरह अलग होगा.
कैसे आया सीक्वल बनाने का आइडिया?
आईएएनएस से बात करते हुए हविश ने खुलासा किया कि उन्हें सीक्वल बनाने का आइडिया कैसे आया और अभी फिल्म की क्या स्थिति है. हविश ने कहा, ‘राक्षसुदु रिलीज होने के बाद दर्शकों का प्यार और उत्सुकता बहुत ज्यादा थी. कई लोगों ने पूछा कि अरुण की जिंदगी में आगे क्या होता है? इस तरह हमें सीक्वल बनाने का आइडिया आया. हमने इसके सीक्वल के लिए तब तक इंतजार किया, जब तक हमारे पास एक ऐसी कहानी नहीं आई, जो अरुण के किरदार की कहानी को सही तरीके से आगे बढ़ाती हो.’
फिल्म में अलग होगा खलनायक
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने एक नई कहानी बनाई है, जो उस साइकोलॉजिकल थ्रिलर के सस्पेंस को बनाए रखती है, लेकिन यह कहानी ज्यादा डरावनी और ज्यादा रोमांचक है. इसमें एक नया केस होगा और खलनायक भी बिलकुल अलग होगा. अभी हम फिल्म की तैयारी के आखिरी चरण में हैं. कहानी पूरी तरह तय हो चुकी है और हम शूटिंग के लिए जगह ढूंढ रहे हैं. मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता, लेकिन मैं वादा करता हूं कि फिल्म का इंतजार करने वाले कहानी देखकर जरूर खुश होंगे.
इस फिल्म में दिखेंगे कोनेरु लक्ष्मण हविश
वर्कफ्रंट की बात करें तो कोनेरु लक्ष्मण हविश, त्रिनाधा राव नक्कीना की निर्देशित फिल्म में काम कर रहे हैं. वह इसमें अहम किरदार निभा रहे हैं. अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘त्रिनाधा राव नक्कीना के साथ काम करना काफी मजेदार है. उनकी टाइमिंग, हास्य समझ और किरदार बनाने का तरीका बहुत शानदार है. मेरी भूमिका एक ऐसे आम आदमी की है, जो अप्रत्याशित हालात में फंस जाता है. दर्शक इस किरदार से तुरंत खुद को जोड़ पाएंगे.’