चोपन/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत आज चोपन स्टेशन पर किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह विशेष अभियान पूर्व निर्धारित योजना के तहत स्टेशन के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर चेकिंग स्टाफ की तैनाती कर किया गया, जिससे किसी भी बिना टिकट यात्री को प्रवेश या बाहर निकलने से पहले रोका जा सके। अभियान के दौरान स्टेशन परिसर एवं चलती मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में की गई सघन जांच जिसमें कुल 83 यात्री पकड़े गए। इनमें बिना टिकट यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे यात्री एवं बिना बुक सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल हैं।
पकड़े गए यात्रियों से कुल ₹33,845 की जुर्माना राशि वसूल की गई। रेल प्रशासन ने पकड़े गए यात्रियों को भविष्य में उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी चेतावनी भी दी। धनबाद मंडल द्वारा यात्रियों को यह भी सलाह दी गई कि वे प्लेटफॉर्म में प्रवेश से पूर्व वैध टिकट अवश्य लें। जिस श्रेणी का टिकट लिया गया है, उसी श्रेणी में यात्रा करें। टिकट रहित यात्रा से बचें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह अभियान यात्रियों की सुविधा और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से समय-समय पर इसी प्रकार से चलाया जाता रहेगा।