सिंगरौली/एबीएन न्यूज। अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्करी के विरुद्ध चितरंगी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की खैर की लकड़ी से लदा ट्रक जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चितरंगी श्री राहुल सैयाम के निर्देशन में की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुधेश तिवारी को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि सिंगरौली की ओर से होकर प्रयागराज व मिर्जापुर की तरफ अवैध खैर लकड़ी की तस्करी की जा रही है। दिनांक 24 जून 2025 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि हरियाणा नंबर HR55V6668 का ट्रक बरगवा से होकर चितरंगी मार्ग से निकलेगा। सूचना मिलते ही कर्थुआ, नौगई, दुधमनिया, गीरछाड़ा मार्गों पर पुलिस की चेकिंग प्वाइंट लगा दी गई।
सूचना के अनुसार लकड़ी तस्करों ने एक सफेद स्विफ्ट कार से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखी। चेकिंग से बचने के लिए ट्रक ने नौगई मार्ग अपनाया लेकिन पुलिस की सतर्कता से ट्रक का चालक घबराकर ट्रक को नौगई-चितरंगी मार्ग की खाई में गिराकर फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि ट्रक करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरा पड़ा है। ट्रक में लदी लकड़ी की पहचान बेशकीमती खैर के रूप में की गई, जिसका उपयोग कत्था निर्माण में होता है। लकड़ी की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। ट्रक सहित लकड़ी को जब्त कर थाना चितरंगी में BNS की धारा 303(2), 317(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस अब ट्रक के मालिक, चालक एवं तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर कठोर कानूनी कार्यवाही करेगी। वन विभाग को भी विधिवत सूचना दे दी गई है।
कार्यवाही में निरीक्षक सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी), उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव, सहायक उपनिरीक्षक मनीष सेन, आरक्षक मुकेश पाण्डेय, सुदर्शन चौहान, सुभाष पाल, सचिन शुक्ला एवं शुभम पटले ने विशेष भूमिका निभाई।