लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और सुगम यात्रा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री रजनीश गुप्ता एवं विभागीय शाखा अधिकारियों के साथ गोण्डा परिक्षेत्र तथा बहराइच-नानपारा रेलवे स्टेशनों के मध्य हो रहे आमान परिवर्तन कार्यों एवं विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।
गोंडा जंक्शन आर.ओ.एच. शेड का तकनीकी निरीक्षण किया। बॉडी अनुभाग, बोगी अनुभाग, लेथ मशीन एवं सिक लाइन का निरीक्षण। बीसीएन वैगनों के अनुरक्षण कार्य की बारीक जांच। सुरक्षा मानकों और मशीनों की कार्यक्षमता पर अधिकारियों व सुपरवाइजरों से विस्तृत संवाद। परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरणीय संदेश भी दिया।
गोंडा-बहराइच खंड का विंडो ट्रेलिंग के दौरान स्टेशन भवनों, पुलों, कर्वों, समपारों एवं ट्रैक की स्थिति का आकलन किया गया।

मण्डल रेल प्रबंधक ने बहराइच रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन परिसर की विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई और सुरक्षा, पेयजल, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, रनिंग रूम की व्यवस्था, स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। डीआरएम ने आमान परिवर्तन के निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने पर बल दिया। संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य में गति लाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/द्वितीय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सा०, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, एरिया मैनेजर/गोंडा, निर्माण संगठन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।