बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सोनभद्र जिले के बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमशीला (बीना बस स्टैंड निवासी) युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान संत लाल उर्फ तेरेनाम (उम्र लगभग 38 वर्ष) पुत्र कन्हैया लाल के रूप में हुई है। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बतादें कि मृतक की पत्नी के अनुसार, “बुधवार रात लगभग 12 बजे खाना खाने के बाद संत लाल शौच के लिए घर के पीछे गए, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटे। खोजबीन के बाद जब पत्नी घर के अंदर गई, तो देखा कि वे साड़ी के सहारे फांसी पर झूल रहे थे।” पत्नी ने किसी तरह फंदा काटकर शव को नीचे उतारा और परिवार के अन्य सदस्यों को फोन कर बुलाया। मौके पर कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, परिवार में पिछले कुछ दिनों से झगड़े की स्थिति बनी हुई थी, जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
बीना पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।” फिलहाल पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। पारिवारिक कलह, मानसिक तनाव या अन्य कारण — सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।