लखनऊ/एबीएन न्यूज़। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के करनैलगंज-घाघराघाट स्टेशनों के मध्य यात्री सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता के लिए तैयार की गई नई विद्युतीकृत तृतीय रेलवे लाइन का कमिशनिंग कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में 1 जुलाई 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंघल द्वारा 25 केवी एसी, सिंगल फेस ओएचई विद्युतीकृत लाइन का निरीक्षण किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने क्षेत्रीय जनता विशेषकर करनैलगंज-घाघराघाट स्टेशनों के आस-पास रहने वाले नागरिकों से अपील की है कि निरीक्षण एवं कमिशनिंग के दौरान रेलवे लाइन के निकट अत्यधिक सतर्कता बरतें, अनावश्यक रूप से ट्रैक के पास न जाएं और अपने मवेशियों को खुला छोड़ने से परहेज करें। यह कदम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिचालन में सुगमता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।