सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा एवं तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण अंतरविभागीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में चिकित्सा विभाग, पंचायत राज, नगर पालिका, शिक्षा विभाग, पशुपालन, खाद्य सुरक्षा, बाल विकास, कृषि विभाग समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अभियान की अवधि एवं उद्देश्य:
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान: 01 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025
दस्तक अभियान: 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजागरूकता, रोगों की रोकथाम, संक्रमित व्यक्तियों की पहचान, एवं कुपोषित बच्चों को पोषाहार उपलब्ध कराना है।
दस्तक अभियान में यह प्रमुख गतिविधियां होंगी:
आशा एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण कर बुखार, क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया व अन्य रोगों की पहचान।
कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर एनआरसी या पोषण पुनर्वास केन्द्रों में रेफर करना।
प्रत्येक परिवार को ORS के 2 पैकेट वितरण।
रोगों की रोकथाम हेतु साफ-सफाई, हाथ धोने व मच्छर रोधी उपायों की जानकारी देना।
जिलाधिकारी द्वारा विभागीय निर्देश:
पंचायत राज विभाग:
माइक्रोप्लान के अनुसार हैंडपंप की प्लेटफार्म व सौकपिट का निर्माण सुनिश्चित करें।
जल संकट वाले गाँवों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति।
फॉगिंग, एन्टी लार्वा स्प्रे, नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई।
ग्राम प्रधानों की बैठकें शीघ्र पूर्ण की जाएं।
स्वास्थ्य विभाग:
सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ORS, जिंक व क्लोरीन टैबलेट की पर्याप्त व्यवस्था।
दस्तक अभियान में रोगियों की लाइन लिस्टिंग व कुपोषण चिन्हांकन।
शिक्षा विभाग:
प्रार्थना सभा में डेंगू, मलेरिया, दस्त रोग की जानकारी।
बच्चों को फुलबॉडी यूनिफॉर्म पहनने व हाथ धोने की शिक्षा।
खाद्य सुरक्षा विभाग:
खुले में बिकने वाले गन्ने का रस, कटे फल, मिठाइयों, आलू टिकिया, चाट की जांच व रोकथाम।
पशुपालन विभाग:
पोल्ट्री फार्म, सुअर बाड़ों को आबादी से दूर करने के प्रयास।
सुअर पालकों की सूची जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना।
मॉनिटरिंग एजेंसियां:
गाँवों में भ्रमण कर ग्राम प्रधान से संपर्क व माइक्रोप्लान के अनुसार निरीक्षण सुनिश्चित करें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वीबीडी) द्वारा कुओं में क्लोरीन डालने के सही तरीके पर विस्तार से बताया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, डीसी मनरेगा श्री रविन्द्र वीर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।