सिंगरौली/एबीएन न्यूज़। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं व इकाइयों में सोमवार को “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह पखवाड़ा 16 जून से 30 जून 2025 तक व्यापक स्तर पर मनाया गया।
इस दौरान एनसीएल द्वारा एकल उपयोग वाली प्लास्टिक के उपयोग पर रोक, कचरा प्रबंधन में सुधार, कूड़े के लिए डस्टबिन के प्रयोग, कार्यालय और आसपास के परिसर की नियमित सफाई, कॉटन एवं जूट के थैलों को बढ़ावा देने, स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल के उपयोग, स्वच्छता जागरूकता रैली तथा विविध जन-जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं।
मुख्यालय स्थित अधिकारी क्लब में आयोजित समापन कार्यक्रम में महाप्रबंधक (कल्याण) श्री राजेश त्रिवेदी, मुख्यालय स्तरीय श्रमिक संघ के प्रतिनिधि, अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह में “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, स्वच्छता में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एनसीएल के सफाई कर्मचारियों (“स्वच्छता साथी”) को भी सम्मानित किया गया।
एनसीएल के सभी परियोजना कार्यालयों एवं इकाइयों में भी स्थानीय स्तर पर समापन समारोह आयोजित किए गए। एनसीएल प्रबंधन ने स्वच्छता को दैनिक कार्य संस्कृति में शामिल करने के लिए सभी कर्मचारियों और परिवारजनों से सतत प्रयास की अपील की।