बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एनसीएल बीना खदान परिसर में बाइक चोरी की घटना सामने आई। घटना काटा नंबर-4 के समीप की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर एनसीएल की सुरक्षा टीम जांच में जुटी हुई है और परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पीड़ित रमेश यादव पुत्र रामकिशुन ने बताया कि रविवार की रात अपनी ड्यूटी के दौरान रात करीब 9 बजे बाइक (नं. UP64 X 5158) काटा परिसर में खड़ी कर खेमका कंपनी का हायवा वाहन चलाने चले गए थे। सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे ड्यूटी खत्म कर लौटे तो बाइक मौके से गायब थी।
रमेश यादव ने काफी तलाश की लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। इसकी जानकारी तुरंत सुरक्षा कर्मियों को दी गई। सूचना मिलते ही एनसीएल सुरक्षा टीम द्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि खदान क्षेत्र से बाहर जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों में लाइट की चमक के कारण संदिग्ध वाहन या व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम बाइक की तलाश में लगी हुई है।