Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा में आई थीं. एक समय में वह फिल्म इंडस्ट्री में टॉप की एक्ट्रेस थीं. उस दौरान वे अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से जानी जाती थीं. साल 1995 में …और पढ़ें
दोहरे अर्थ वाला वो गाना
हाइलाइट्स
- 1995 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का डबल मीनिंग गाना.
- वो गाना् जिसमें एक्ट्रेस के लुक पर भी उठाए गए थे सवाल.
- ब्लॉकबस्टर गाना जिस पर अश्लीलता फैलाने के लगे थे आरोप.
नई दिल्ली. ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक आइटम सॉन्ग दिए हैं. लेकिन साल 1995 में उन पर एक ऐसा गाना फिल्माया गया था, जो उस समय जितना लोकप्रिय हुआ था, उतना ही विवादों में भी रहा. इस गाने में जहां ममता का बोल्ड लुक और अदाएं चर्चा में रहीं, वहीं इसके बोल और डांस मूव्स पर कई लोगों ने कड़ी आपत्ति भी जताई थी.
राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के गाने को ईला अरुण ने गाया था. इस गाने के शब्द जैसे ‘घूंघट काहे को डाला’, आधे बिस्तर पर वो सोया था, आधे पर मैं भी सो गई जैसे बोल पर कुछ लोगों ने अश्लील और संकेतात्मक माना. इस गाने को लोगों ने दोहरे अर्थों वाला गाना बताया था. ममता कुलकर्णी का रिवीलिंग आउटफिट और एक्सप्रेशन्स को लेकर महिला संगठनों और कुछ सामाजिक समूहों ने विरोध जताया था कि इससे भारतीय संस्कृति का अपमान हो रहा है.
टीवी पर बैन करने की हुई थी मांग
बता दें कि फिल्म के इस गाने को इला अरुण ने गाया था. फिल्म का ये गाना काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपने ताबड़तोड़ कमाई से ऊंची छलांग मारी थी. 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो इस फिल्म ने 36.75 करोड़ रुपए की मोटी कमाई की थी.