सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन.सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं– रेनुकूट नगर पंचायत पुनर्गठन पेयजल योजना और अनपरा पुनर्गठन पेयजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में जल निगम, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। रेनुकूट में डब्ल्यूटीपी और शिरोपरि जलाशय के निर्माण हेतु विवाद रहित भूमि की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। एक सप्ताह के भीतर मूल्यांकन रिपोर्ट सहित सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएं, अन्यथा संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
अनपरा परियोजना में भूमि उपलब्ध न होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर डब्ल्यूटीपी निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, चुर्क-घुर्मा परियोजना में लागत बढ़ने के मुद्दे पर डीपीआर बनाने के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज व मेडिकल कॉलेज परिसर को योजना में शामिल करने पर विचार करने को कहा।

सफाई व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने नगर क्षेत्रों में नियमित सफाई, जलभराव की समस्या के निस्तारण, नालियों की सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव सुनिश्चित करने के आदेश दिए। रेनुकूट में मुख्य सड़क पर गंदगी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए परियोजना प्रबंधक हिण्डाल्को से समन्वय स्थापित कर सड़क पर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जल निगम के सहायक अभियंता राजकुमार पटेल, अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार, नगर पंचायत ओबरा, चोपन, पिपरी व रेनुकूट के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।