सोनभद्र/एबीएन न्यूज। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदूवारी मोड़ के पास शुक्रवार शाम बेलन नदी पुल पर अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार युवक पर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने पहले युवक का पीछा किया, फिर उसकी बाइक की चाबी छीनी, गाली-गलौज की, और लमीरेली पर निशाना साधकर गोली चलाई।
गोली लगने से युवक अनितेश (पुत्र शिव गोविंद, निवासी गौरी निस्फ) घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस, एसओजी और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच-पड़ताल शुरू की। हमलावरों का सुराग लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गोली चलने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।