Last Updated:
एक्टर कॉमेडियन फिश वेंकट इस समय आईसीयू में गंभीर हालत में हैं. उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपए की जरूरत थी. ये 50 लाख रुपए की मदद सुपरस्टार प्रभास ने की है. फिश वेंकट की ब…और पढ़ें
प्रभास ने कॉमेडियन के ईलाज के लिए दिए 50 लाख रुपए,.
श्रीवंती ने वन इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ट्रांसप्लांट के लिए लगभग 50 लाख रुपये की जरूरत है, जिसे प्रभास ने देने का वादा किया है. प्रभास के असिस्टेंट ने उनसे संपर्क किया और ट्रांसप्लांट के खर्च को कवर करने की पेशकश की. श्रीवंती ने कहा, “डैडी की हालत बहुत खराब है. वह बहुत गंभीर हैं और आईसीयू में हैं.”
हालांकि, श्रवंती ने कहा कि अभी उन्हें किडनी डोनर की तलाश करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य अलग-अलग वजह से अपनी किडनी डोनेट नहीं कर सकते. उन्होंने चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन जैसे सेलेब्स से मदद की अपील की. उम्मीद जताई कि वे डोनर खोजने में मदद कर सकते हैं.
श्रीवंति ने आगे कहा,”चाहे वह चिरंजीवी हों, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन या जूनियर एनटीआर, मुझे उम्मीद है कि वे मेरे पिता के लिए डोनर खोजने में मदद करेंगे. उन्होंने सभी के साथ इतनी अच्छी फिल्मों में काम किया है. अब कोई उनकी परवाह नहीं करता. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे पिता की मदद करें.”

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें