Last Updated:
सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनो’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की एक अनदेखी फोटो सामने आई है, जिसे सैफ अली खान की बहन और शर्मिला टैगोर की बेटी सबा पटौदी (Saba Pataudi) ने अपने इंस्टाग…और पढ़ें
वायरल हो रही फोटो
हाइलाइट्स
- सारा अली खान इन दिनों चर्चा में हैं.
- सारा की बुआ सबा पटौदी का वायरल हो रहा पोस्ट.
- फोटो में बुआ की गोद में नजर आ रहे सारा और इब्राहिम.
फिल्मों के अलावा सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सारा अली खान के वीडियो फोटोज अक्सर वायरल होते हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस की एक अनदेखी फोटो सामने आई है, जिसे सैफ अली खान की बहन और शर्मिला टैगोर की बेटी सबा पटौदी ने शेयर किया है. इस फोटो में नन्ही सारा बेहद प्यारी लग रही हैं.
बुआ सबा ने लुटाया एक्ट्रेस पर प्यार
सबा ने इंस्टाग्राम पर सारा के साथ अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए लिखा , ‘सारा… मैं भले ही मेट्रो में सफर नहीं करती. लेकिन काश मैं तुम्हारी इस जर्नी में तुम्हारे साथ होती. तुम्हारी देखभाल करना, तुम्हें बड़ा होते देखना… तुम्हें अपनी गोद में उठाना और फिर तुम्हें अपने उस बड़े टेडी बियर को गले लगाते देखना जो खुद तुम्हारे बराबर का था! तुम पहले इग्गी की रक्षा करती थीं, अब वो तुम्हारी करता है! और तुम्हारे सारे भाई. और वो पापा, जिनका काम है तुम्हारी रक्षा करना. अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ‘अम्मा (शर्मिला टैगोर) के साथ बिताए वो खास पल. हमारी पिछली फिल्म प्रीमियर की यादें. और काश बाकी भी शेयर कर पाती. बहुत गर्व है तुम पर.
फैंस का भी आया रिएक्शन
सबा की पोस्ट पर फैंस ने भी खूब प्यार जताया. एक यूजर ने लिखा , ‘सारा कितनी प्यारी लग रही है. कितनी खूबसूरत फैमिली है. शानदार बुआ सबा, उनके क्यूट भतीजे और भतीजी, और हमेशा ग्रेसफुल शर्मिला जी.दूसरे ने लिखा, ‘वक्त कैसे निकल जाता है. समझ ही नहीं आता.
View this post on Instagram