07:15 AM, 05-Jul-2025
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय नायक जनरल जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। भारत के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद पीएम मोदी के सम्मान में देश के राष्ट्रपति माइली दोपहर के भोज की मेजबानी भी करेंगे।
दोनों देशों के बीच करीबी रिश्ते हैं
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में बेहद घनिष्ठ संबंध हैं। वर्ष 2019 में संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था। दोनों देशों ने 2024 में राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। अर्जेंटीना में योग, आयुर्वेद और भारतीय दर्शन काफी लोकप्रिय हैं।
06:54 AM, 05-Jul-2025
PM Modi In Argentina LIVE: विदेश यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना पहुंचे पीएम, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
लंबी विदेश यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी देर रात (स्थानीय समय) अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर इस देश का दौरा कर रहे पीएम मोदी अर्जेंटीना को लैटिन अमरीका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार और जी-20 में एक करीबी सहयोगी बता चुके हैं।
#WATCH | Argentina | Prime Minister Narendra Modi arrives at the Ezeiza International Airport, Buenos Aires.
PM Modi is on an official visit to Argentina at the invitation of the President of the Republic of Argentina, Javier Milei. PM Modi is scheduled to hold bilateral talks… pic.twitter.com/dp27igLwaX
— ANI (@ANI) July 5, 2025
कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे भारत और अर्जेंटीना के राष्ट्राध्यक्ष
राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश से मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा दोनों देशों के नागरिकों के बीच संबंधों सहित कई प्रमुख क्षेत्रों पर भी बात किए जाने की संभावना है।