‘आदिपुरुष’ के बाद एक बार फिर पौराणिक महाकाव्य ‘रामायण’ पर फिल्म बनाने का फैसला नितेश तिवारी ने किया. इस पौराणिक महाकाव्य की रचना महर्षि वाल्मीकि ने की है. हाल ही में डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायणम्’ का इंट्रोडक्शन वीडियो मेकर्स ने रिलीज किया. इस टीजर के रिलीज होने के बाद फिल्म राइटर श्रीधर राघवन ट्रोल्स के निशाने पर आ गए.
‘रामायणम्’ राइटर ट्रोल
मेकर्स ने श्रीधर राघवन को क्रिडिट दिया है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने मेर्कस-राइटर को घेरा
नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी. लोग इस बात से नाराज थे कि ‘रामायणम्’ में पौराणिक महाकाव्य के असली लेखक वाल्मीकि का कोई जिक्र ही नहीं किया गया है. एक X यूजर ने लिखा, ‘भाई वाल्मीकि का क्या?’ एक अन्य ने लिखा,’वाल्मीकि ने कहानी लिखी, बाकी ने स्क्रीनप्ले’. एक ने मेकर्स की आंखें खोलीं और उन्हें याद दिलाया कि हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रॉय’, जो महाकाव्य ‘द इलियड’ पर आधारित थी, उसमें कहानी का श्रेय असली लेखक होमर को दिया गया था’.

‘रामायणम्’ के राइटर को लोग ट्रोल कर रहे हैं.
इसलिए नहीं जोड़ा वाल्मीकि का नाम?
मनोज मुंतशिर के बाद श्रीधर राघवन पर लोगों को शक
2023 में रामायण की कहानी को फिर से बताने वाला एक और बड़ा प्रोजेक्ट ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुआ. हालांकि, लोगों ने कास्टिंग और वीएफएक्स में खामियां निकालीं, फिल्म के सबसे ज्यादा ट्रोल फिल्म के डायलॉग और कहानी को लेकर किया गया. फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर ने लिखे थे. फिल्म के रिलीज के बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. इसलिए, लोग फिर से ‘कहानी लेखक’ के रूप में श्रीधर राघवन की क्षमताओं पर संदेह कर रहे हैं. एक नेटिजन ने लिखा, ‘सिर्फ एक ही बंदा ये फिल्म को बिगाड़ सकता है और वो है इसका लेखक श्रीधर राघवन.’
‘खाकी’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ का कर चुके हैं स्क्रीनप्ले
आपको बता दें कि ‘खाकी’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों का स्क्रीनप्ले श्रीधर राघवन कर चुके हैं. श्रीधर के पिछले काम सभी बड़े बॉलीवुड मनोरंजनकर्ता रहे हैं, जिनमें बहुत सारा ड्रामा और एक्शन होता है. तो, यह देखना बाकी है कि क्या यह रामायण के लिए अच्छा साबित होगा या नहीं.