Last Updated:
शरद केलकर ने कहा कि सभी भारतीय भाषाएं खूबसूरत हैं और वे राजनीति से दूर रहना पसंद करते हैं. उन्होंने टीवी शो में सबसे ज्यादा फीस लेने और ओटीटी के बढ़ते प्रभाव पर भी बात की.
शरद केलकर ने महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर प्रतिक्रिया दी.
हाइलाइट्स
- शरद केलकर ने कहा, सभी भारतीय भाषाएं खूबसूरत हैं.
- शरद केलकर ने राजनीति से दूर रहने की इच्छा जताई.
- ओटीटी के बढ़ते प्रभाव पर शरद केलकर ने विचार साझा किए.
शरद केलकर मराठी बोलने वाले क्षेत्र से आते हैं. लेकिन उन्होंने खुद को पहले भारतीय कहा. उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं राजनीतिक मामलों में नहीं पड़ना चाहता. मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. मुझसे एक्टिंग के बारे में पूछें और मैं बात करूंगा. मेरा मानना है कि सभी भारतीय भाषाएं बेहतरीन हैं. मैं सबसे पहले भारतीय हूं.”
ज्यादा फीस लेना अलग बात नहींः शरद केलकर
शरद केलकर के ये किरदार हुए पॉपुलर
शरद केलकर ने यह भी बताया कि टेलीविजन के मौजूदा शो अब क्यों नहीं चलते हैं, क्यों एक्टर घर-घर में अपना नाम नहीं बना पा रहे हैं. उन्होंने कहा, “दर्शकों का अब देखने का नजरिया बदल गया है. ओटीटी अब नए शो और प्लेटफॉर्म लेकर आया है. पहले शो सालों तक चलते थे और किरदार लोगों के दिलों में बस जाते थे. अब शो छोटे होते हैं और लोग जल्दी आगे बढ़ जाते हैं. वहीं कई अभिनेताओं का मानना है कि उन्हें पहचान नहीं मिल रही है, लेकिन मुझे लगता है कि किरदार मशहूर होते हैं, अभिनेता खुद नहीं. मुझे नाहर सिंह, बैरी बी., ठाकुर, और डॉ. आशुतोष – सभी किरदारों के नाम से जाना जाता रहा है.”

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें