Last Updated:
रणवीर सिंह ने ‘बैंड बाजा बारात’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद तो उन्हें ऐसी पहचान मिली कि उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी के किर…और पढ़ें
हर रोल से मचाया तहलका
हाइलाइट्स
- रणवीर सिंह ने अपने करियर में कई हिट दी है.
- रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी सारी पोस्ट डिलीट कर दी हैं.
- रणवीर सिंह ने विलेन बनकर इतिहास रच दिया था.
रणवीर सिहं में एक्टिंग में वो करके दिखाया था कि लोगों को लगने लगा था कि वह काम के लिए पागलपन कि किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने भंसाली की फिल्म में एक ऐसा किरदार निभाया जो हीरो न होकर भी अमर हो गया. अपने इस सफर में उन्होंने अभिनय के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक रूप से भी खुद को ढाला था.रणवीर ने अपनी बिंदास शख्सियत और दमदार अभिनय से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया . इंडियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद रणवीर ने विज्ञापन की दुनिया में कदम रखा, लेकिन उनका सपना हमेशा सिनेमा में आने का था.
डेब्यू करते ही मचाया था तहलका
साल 2010 में यशराज फिल्म्स की ‘बैंड बाजा बारात’ से डेब्यू करते ही उन्होंने फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड जीता. ‘लुटेरा’ में उनके चोर, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में जिद्दी आशिक, ‘बाजीराव मस्तानी’ में योद्धा बाजीराव और ‘पद्मावत’ में क्रूर अलाउद्दीन खिलजी जैसे किरदारों ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को पर्दे पर पेश किया, संजय लीला भंसाली के साथ उनकी जोड़ी ने हर बार पर्दे पर जादू बिखेरा. उनकी हालिया चर्चा ‘धुरंधर’ को लेकर है, जो एक स्पाई थ्रिलर है और उनके जन्मदिन पर इसका टीजर रिलीज होने की उम्मीद है.
2013 में किसिंग सीन से मचा बवाल
बता दें कि इस फिल्म में दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.इसके बाद दोनों ने साल 2018 में शादी रचाई थी. अपने काम की वजह से ही उन्हें वर्सेटाइल एक्टर कहा जाता है. बॉलीवुड के टॉप स्टार में से एक रणवीर को ‘गली बॉय’ और ’83’ जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है.