Last Updated:
पंचायत 4 में सबकी नजरें भूषण पर टिक गईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये वही एक्टर है जिसने सालों पहले मशहूर एक्ट्रेस के साथ डेब्यू किया था? अब वह फुलेरा का नया सरपंच बन रहा है.
पंचायत के भूषण का कमाल…(फोटो साभार- File Photo)
हाइलाइट्स
- आलिया भट्ट संग किया था डेब्यू
- दुर्गेश कुमार ने किया कमाल
- पांचवे सीजन में मचेगा तहलका
पंचायत के हर कैरेक्टर की एक अलग जगह है, लेकिन भूषण की बात ही कुछ और है।. फुलेरा गांव का ये बनराकस अब सीधा प्रधान की कुर्सी तक पहुंच गया है और लोगों को इसमें जितनी चिढ़ है, उतनी ही दीवानगी भी. इस किरदार को निभाने वाले एक्टर दुर्गेश कुमार की एक्टिंग ने लोगों को खूब इंप्रेस किया है. मजे की बात ये है कि दुर्गेश कोई नया नाम नहीं, बल्कि एक दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
आलिया भट्ट संग किया था डेब्यू
View this post on Instagram
अब असली खेल होगा पंचायत 5 में
पंचायत सीजन 5 को लेकर अभी से जबरदस्त बज है. लोग बेसब्री से देखना चाहते हैं कि भूषण जब प्रधान बनेगा तो फुलेरा गांव की राजनीति का हाल क्या होगा. क्रांति देवी, बिनोद, माधव और भूषण- जब ये सब मिलकर सचिव जी, विकास और प्रह्लाद की नाक में दम करेंगे, तो हंसी और बवाल दोनों गारंटीड हैं. दुर्गेश कुमार इस सीजन में भी छाए रहेंगे, इसमें कोई शक नहीं.