Last Updated:
Kajol On Ajay devgn Film Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में अपने पति अजय देवगन के फिल्मी करियर को लेकर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि ‘राजू चाचा’ के फ्लॉप होने के बाद अजय देवगन बहुत निराश हो गए थे.
साल 1999 में अजय देवगन और काजोल ने की थी शादी.
हाइलाइट्स
- काजोल ने अजय देवगन के करियर पर की बात.
- हर जॉनर की फिल्म में सफल हुए अजय देवगन.
- राजू चाचा के फ्लॉप होने का अजय पर पड़ा था असर.
अजय देवगन और काजोल ने साल 1999 में शादी रचाई थी. हाल ही में The Lallantop को दिए इंटरव्यू में काजोल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि शादी के बाद अजय का करियर उड़ान भरने लगा. उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘देखो मेरे साथ शादी करने के बाद उनका करियर बदल गया. अच्छी तरह से सिखाकर निकाला है मैंने उनको.’
काजोल ने बताई अपनी फेवरेट फिल्म
राजू चाचा के फ्लॉप के बाद परेशान थे अजय देवगन
काजोल ने बताया कि फिल्म ‘राजू चाचा’ के फ्लॉप होने पर अजय देवगन पर क्या असर पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘वह (अजय देवगन) बहुत परेशान थे कि फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. उन्हें उबरने में काफी समय लगा, वो उनके लिए एक बहुत बड़ा झटका था. लेकिन, मुझे उन्हें इसका क्रेडिट देना होगा कि इसके बावजूद उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना जारी रखा. ज्यादार लोग ऐसी स्थिति में पूरी तरह हार मान लेते हैं और दोबारा उस तरह का रिस्क नहीं लेते. लेकिन वो आज भी ऐसा कर रहे हैं.’
25 जुलाई को रिलीज होगी सरजमीं फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छे रिव्यूज मिले. काजोल अगली बार फिल्म ‘सरजमीं’ में नजर आएंगी, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान भी अहम किरदारों में हैं. यह थ्रिलर फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी.