Neelam Kothari Reel: गोविंदा की ये ब्लॉकबस्टर हीरोइन कोई और नहीं बल्कि नीलम कोठारी हैं जिन्होंने 90 के दशक में खूब राज किया. अब वह 55 की उम्र में भी कहर ढाती हैं. ये वीडियो उनकी खूबसूरती का सबूत है. बता दें नीलम कोठारी अब अपने बिजनेस पर फोकस किए हैं. वह ज्वैलरी डिजाइनर हैं. उनके परिवार की तीन पीढ़ियां इस बिजनेस में रही हैं. जिनका देश में ही नहीं सात समंदर पार तक बिजनेस फैला है. उनके Neelam Jewels नाम से बिजनेस है और कई स्टोर भी देखने को मिलते हैं.
Source link