Remedies For Shivling: जो भी लोग आर्थिक तंगी से परेशान या इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, उन्हें अपने जीवन में एक उपाय जरूर करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस उपाय को करने से धन की देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
नियमित रूप से 11 दिन तक ये उपाय करने से आपको इसके चमत्कारी लाभ देखने को मिलेंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी धन से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहा है, तो उन्हें 11 दिन तक इस उपाय को करके देखना चाहिए. आइए जानते हैं इस उपाय के बारे में.
11 दिन करें नियमित उपाय
आपको करना ये है कि 11 दिन तक लगातार सोने से पहले अपने तकिए के नीचे एक जायफल और सुपारी को साफ कपड़े में बांधकर रख दें. इसके बाद सोने से पहले अपने इष्ट देवता का ध्यान करने की कोशिश करें और भगवान शंकर का नाम जप मन में करते रहें. अगले दिन सुबह नहा-धोकर शिव मंदिर जाएं. जायफल और सुपारी को भगवान शिव के चरणों में अर्पित कर दें.
- रोज रात को सोने से पहले तकिए के नीचे जायफल और सुपारी को कपड़े में बांध कर रख दें.
- इसके बाद अपने इष्ट देवता और भगवान शिव का ध्यान करें.
- अगले दिन सुबह उठकर जायफल और सुपारी को शिवजी के चरणों में अर्पित कर दें.
- इस उपाय को करने से धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है.
- इसके अलावा आटे का दीपक बनाकर मंदिर में जलाने से भी आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलता है.
जो भी व्यक्ति 11 दिनों तक इस उपाय को करता है, उसके जीवन में धन से संबंधित समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होने लगती है. सच्चे मन से इस उपाय को करने पर शिवजी की असीम कृपा बरसती है.
इसके साथ ही आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए मंदिर में आटे का दीपक भी जलाना भी लाभकारी माना जाता है. आटे का दीपक बनाते समय आटे में हल्दी मिलाना न भूले.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.