Last Updated:
रणवीर सिंह ‘धुरंधर’ के टीजर में आधी उम्र की एक्ट्रेस सारा अर्जुन संग रोमांस करते दिखे, तो ऑनलाइन बहस छिड़ गई. ‘धुरंधर’ काफी उम्मीद जगाता है, लेकिन 18 साल पहले जब गोविंदा ने एक फिल्म में 29 साल छोटी हीरोइन के साथ रोमांस फरमाया था, तब उनकी इमेज को गहरा नुकसान पहुंचा था. टीनएजर के साथ रोमांस ने सुपरस्टार के करियर पर भी बुरा असर डाला था.
नई दिल्ली: ‘धुरंधर’ के टीजर ने रिलीज होते ही बवाल मचा दिया. रणवीर सिंह के एक्शन के साथ 20 साल छोटी हीरोइन सारा अर्जुन संग रोमांस ने बहस छेड़ दी है. हालांकि, पहली बार नहीं जब किसी बड़े एक्टर ने अपने से काफी छोटी हीरोइन संग रोमांस किया हो. ‘चीनी कम’ में तब्बू के साथ अमिताभ बच्चन की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. लेकिन, जब गोविंदा ने खुद से 29 साल छोटी चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ रोमांस किया, तो मामला उल्टा पड़ गया. गोविंदा की इमेज ही खराब नहीं हुई, उनका करियर भी चौपट हो गया. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)

गोविंदा की फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ साल 2008 में आई थी, जिसमें 16 साल की हंसिका मोटवानी ने उनकी प्रेमिका का रोल निभाया था. फिल्म की कहानी उन 6 लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी-अपनी चुनौतियों से जूझ रहे हैं. फिल्म में गोविंदा ने बॉबी अरोड़ा का रोल निभाया है, जो खुद को साबित करने के लिए घर से भाग जाता है. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)

फिल्म में हंसिका मोटवानी ने आशिमा कपूर का किरदार निभाया है जो एक टीवी स्टार है. एक्ट्रेस का रोल असल में उनकी बीती हुई जिंदगी से प्रेरित है. हंसिका ने मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ में प्यारी सी लड़की सावरी का रोल निभाया था.

फिल्म में बॉबी अरोड़ा बने गोविंदा एक दिन आशिमा कपूर (हंसिका मोटवानी) से मिलते हैं, जो टीवी स्टार होने के बावजूद अपने करियर से खुश नहीं हैं और फिल्म स्टार बनना चाहती हैं. एक दिन छह लोगों के पास एक मैसेज आता है, जिससे उन्हें पता चलता है कि वे शहंशाह जायसवाल की 1000 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं. लेकिन उनकी खुशी तब गायब हो जाती है, जब उन्हें बताया जाता है कि कंपनी पर 1200 करोड़ रुपये का कर्ज है. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)

फिल्म में बॉबी अरोड़-आशिमा कपूर समेत उन 6 साथियों को बताया जाता है कि उन्हें तब तक हाउस अरेस्ट में रहना पड़ेगा, जब तक वे बैंक का कर्ज नहीं चुका देते. वे साथ मिलकर गारमेंट्स का बिजनेस चलाते हैं. फिल्म के आखिर में बॉबी और आशिमा शादी कर लेते हैं. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)

फिल्म में गोविंदा-हंसिका के अलावा आफताब शिवदसानी, सेलिना जेटली, रवि किशन, उपेन पटेल, प्रेम चोपड़ा, किम शर्मा, मनोज बाजपेयी जैसे सितारों ने काम किया है. फिल्म का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया था. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)

फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ के बाद गोविंदा की इमेज दर्शकों के बीच पहले जैसी नहीं रही. हालांकि, साल 2009 में सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘पार्टनर’ हिट रही थी. फिर उनकी लगातार आठ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं. वे पिछली बार साल 2019 की फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)