Last Updated:
विनोद खन्ना बॉलीवुड के वो हैंडसम हंक स्टार रहे हैं, जिनके साथ काम करने के लिए एक्ट्रेस तरसा करती थीं. जीनत अमान तो उनको बॉलीवुड का सबसे हैंडमस हीरो मानती थीं. लेकिन एक नई नवेली एक्ट्रेस ने उनके साथ एक गाने मे…और पढ़ें
गाने का हर बोल बयाे करता है जज्बात
हाइलाइट्स
- विनोद खन्ना का वो ब्लॉकबस्टर गाना .
- जिसके हर सीन पर हुआ था विवाद.
- एक्ट्रेस को लेकर खूब हुई थी कंट्रोवर्सी.
साल 1988 में फिरोज खान एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे, जिसमें एक नई नवेली फ्लॉप एक्ट्रेस को उस दौर में 1 करोड़ फीस दी गई थी. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि कोई इस गाने में और फिल्म में ऐसे सीन करने को तैयार नहीं थी. लेकिन फिरोज खान ने पैसे का लालच देकर एक्ट्रेस को राजी कर लिया. गाना तो ब्लॉकबस्टर हिट हुआ. लेकिन एक्ट्रेस को खूब खरी खोटी सुननी पड़ी थी.
21 साल छोटी एक्ट्रेस संग दिए थे इंटीमेट सीन
साल 1988 में आई विनोद खन्ना की उस ब्लॉकस्टर फिल्म का नाम है दयावान. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने लीड रोल निभाया था. विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित के बीच उम्र का भारी अंतर था. फिल्म रिलीज के समय विनोद खन्ना 42 साल के थे, और माधुरी सिर्फ 21 साल की थीं. इस वजह से भी दर्शकों और मीडिया ने इस सीन को काफी अनकंफर्टेबल और बेमेल बताया. दोनों ने फिल्म में काफी बोल्ड सीन फिल्माए थे.
उस दौर में विनोद खन्ना की दयावान, अपने समय की हिट फिल्मों में से एक रही. खासतौर पर फिल्म में एक गाना सॉफ्ट रोमांटिक मेलोडी, पंकज उधास की इमोशनल आवाज, और मधुर धुन ने इसे 90s के सबसे पॉपुलर रोमांटिक गानों में शामिल कर दिया था. गाने में विनोद खन्ना और माधुरी के कई ऐसे सीन थे जिन्हें थिएटर में देख लोगों ने नजरें झुका ली थीं.
बाद में इसी गाने को 2014 की फिल्म “Hate Story 2” में रीक्रिएट भी किया गया, जो नए अंदाज में युवाओं के बीच हिट हुआ था. लेकिन इस फिल्म में काम करने का माधुरी दीक्षित को आज भी पछतावा है. फिल्म के एक सीन में तो विनोद खन्ना माधुरी के साथ बेकाब हो गए थे. इस सीन को लेकर खूब विवाद हुआ था.माधुरी ने तो अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात जिक्र किया था कि मैंने उस सीन को लेकर जल्दबाजी में फैसला लियाय उस समय इतनी समझदारी नहीं थी कि मैं मना कर पाती. बाद में लगा कि मुझे वो सीन नहीं करना चाहिए था.’