जौनपुर जिले के सधनपुर गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास रविवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ। कर्बला में ताजिया दफन कर वापस लौटते समय उसका अवशेष ढांचा 11 हजार वोल्ट के लटके मेन लाइन तार को छू गया। जिसकी चपेट में आकर दो ताजियादारों की मौत हो गई। तीन अन्य मामूली रूप से झुलस गए। जो उपचार के बाद घर आ गए। मृतकों का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि लटके तार को लेकर एसडीएम शाहगंज से लिखित शिकायत की गई थी। विद्युत विभाग को भी दूरभाष पर सूचना दी गई थी, लेकिन उसे दुरुस्त नहीं कराया गया।
Trending Videos
गांव में पूर्व की भांति इस वर्ष भी रविवार को ताजिया का धूम- धाम से जुलूस निकालकर उसे पटैला गांव स्थित कर्बला में ले जाकर दफन किया गया। वहां से सभी ताजियादार वापस गांव लौट रहे थे। बस्ती के लगभग दो सौ मीटर पास पहुंचे थे कि पानी की टंकी के पास रास्ते के ऊपर से गए मेन लाइन के एक फेस के लटके तार में ताजिया का अवशेष ढांचा छू गया। जिसकी चपेट में आकर अल्तमस, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद बेलाल और मोहम्मद रमजान झुलस गए। जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी लाया गया।
चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसे अल्तमस और मोहम्मद कैफ को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामूली रूप से झुलसे तीनों ताजियादारों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि लटक रहे एक फेस के तार को दुरुस्त कराने के लिए एसडीएम शाहगंज और विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत की गई थी। लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया।