Last Updated:
दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर याद करते हुए धर्मेंद्र ने एक पोस्ट किया. उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की है. जिसमें वह दिलीप कुमार के साथ पोज देते दिख रहे हैं.
हाइलाइट्स
- धर्मेंद्र ने किया दर्दभरा पोस्ट
- सुपरस्टार दोस्त के साथ फोटो भी पोस्ट की
- इमोशनल पोस्ट भी लिखा
बता दें, दोनों साथ में एक खास बॉन्ड शेयर करते थे, साथ ही धर्मेंद्र उन्हें अपनी प्रेरणा और इंडस्ट्री में मार्गदर्शक मानते थे. दोनों ने साल 1966 में फिल्म ‘पारी’ में साथ में काम किया था, जिसमें दिलीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी; इसके बाद दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया.
सायरा बानो ने भी किया था याद
कुछ दिन पहले दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि दोनों की मुलाकात दिलीप साहब की बहन फरीदा ने कराई थी. उस मुलाकात के बाद, दोनों एक्टर्स के बीच इतना गहरा रिश्ता बन गया. रिश्ता इतना पक्का था कि धर्मेंद्र दिलीप कुमार से मिलने उनके घर बिना बताए जाने लगे थे.
View this post on Instagram