Last Updated:
रणवीर सिंह की धुरंधर का टीजर तो फैंस को खूब पसंद आया है. मगर टीजर में दिखाई दी हीरोइन को देखकर लोगों ने नई बहस को जन्म दे दिया है. लोग सारा अर्जुन और रणवीर सिंह के रोमांस करने को लेकर बहसबाजी कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- रणवीर सिंह की धुरंधर का टीजर रिलीज हो चुका है
- फिल्म में सारा अर्जुन भी नजर आई हैं
- अब दोनों की उम्र के अंतर को लेकर बहस शुरू हो गई है
रणवीर सिंह के 40वें बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हुआ. जो कि काफी धुआंधार था और इसकी काफी तारीफ भी हुई. इसी के साथ फिल्म की एक्ट्रेस भी चर्चा में आ गईं. टीजर ने फिल्म की लीडिंग लेडी का भी परिचय करवाया. ये हैं 20 साल की तमिल एक्ट्रेस सारा अर्जुन, जो रणवीर सिंह के साथ टीजर में रोमांस करती नजर आईं. मगर देखते ही देखते रणवीर सिंह इसलिए चर्चा में आ गए कि वह फिल्म में 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का तगड़ा रिएक्शन इस विषय पर देखने को मिला.
उरी जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले आदित्य धर ने धुरंधर को डायरेक्ट किया है. उन्होंने रणवीर सिंह के बर्थडे पर फैंस तो इसके लंबे टीजर का तोहफा दिया. इस वीडियो में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन से लेकर कई बड़े सितारों की झलक भी देखने को मिली.