Last Updated:
फिल्मों के दौरान स्टार्स के बीच प्रेम प्रसंग भी शुरू हो जाता है. कभी कभी सिर्फ गॉसिप्स होते हैं तो कभी कभी ये कहानियां सच्ची होती है. एक बार कमल हासन के साथ भी ऐसा ही हुआ था.
ऐसा कई बार देखने को मिला है कि फिल्मों की शूटिंग के दौरान स्टार्स एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि उन्होंने ये भी परवाह नहीं की कि वह पहले से शादीशुदा हैं. एक नाम ऐसा ही सुपरस्टार जोड़ी का है. जब दोनों का नाम साथ साथ लिया जाता था. अफवाहें तो दोनों के प्रेम प्रसंग कि इतनी उड़ी थीं कि कहा तो ये भी गया कि सुपरस्टार की पत्नी ने एक्टर को रंगे हाथों पकड़ा था. चलिए बताते हैं ये किस्सा.

ये किस्सा है कमल हासन का. एक्टर की जिंदगी काफी चर्चा में रहीं. कभी उनकी शादी, तलाक तो लिव इन रिलेशनशिप की चर्चा होती. ऐसे ही एक बार कमल हासन का नाम रेखा संग जुड़ा था. दोनों के अफेयर की खबरें तब आम हुई थी जब दोनों ने साथ में एक फिल्म में काम किया था.

ये सब तब हुआ था जब रेखा यश चोपड़ा की सिलसिला के दौरान हुआ था. रेखा ने सिलसिला के अलावा तमिल फिल्म Meendum Kokila भी साइन की थी जिसमें कमल हासन और श्रीदेवी भी थे. ये बात थी 1981 की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के दौरान दोनों का रिश्ता काफी गहरा हो गया था और एक दूसरे के दोनों बहुत करीब आ गये थे.

देखते ही देखते कमल हासन और रेखा की नजदीकियों की खबर शादीशुदा एक्टर के घर भी पहुंच गई. दरअसल उस वक्त कमल हासन शादीशुदा थे. उनकी शादी वाणी गणपती के साथ 1978 में हुई थी. दोनों के बीच ऐसी खटपट बढ़ी कि दोनों साल 1988 में अलग हो गए. (FilmHistoryPic)

कमल हासन और रेखा की रिश्ते की आंच वाणी गणपती तक भी पहुंची थीं. कहते हैं कि मामला तब आर पार हो गया था जब वाणी गणपती ने एक होटल में रेखा और कमल हासनको देखा था.

रेडिफ पर एक जर्नलिस्ट के बयान के मुताबिक, ‘साल 1979 में चेन्नई के होटल चोला शेरटन में मैं काम कर रहा था. एक रात, मैं काम के सिलसिले में वहां था. मैंने देखा कि उस जगह पर काफी भीड़ है. तब रिसेप्शन पर काम करने वाली लड़की ने मुझे बताया कि कमल हासन और रेखा होटल के एक कमरे में थे. तभी एक्टर की पत्नी वाणी गणपती वहां पहुंच गईं. वह वहां आकर दोनों पर बुरी तरह भड़क उठी थीं.’

इस हंगामे के बाद तो ये भी रूमर्स सामने आए थे कि रेखा को उस प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया. उनके बदले मलयालम एक्ट्रेस दीपा (उन्नी मैरी) को लाया गया. आज तक कमल हासन और रेखा ने इस घटना पर कभी रिएक्ट नहीं किया. ऐसे में इस घटना की कहीं पुष्टि भी नहीं होती है.

वहीं कमल हासन और वाणी गणपती की शादी भी नहीं टिकी. आगे चलकर एख्टर को सेट पर सारिका से प्यार हो गया. कहते हैं कि सारिका शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. फिर आनन फानन में साल 1988 में उन्होंने वाणी को तलाक तलाक दिया और उसी साल सारिका से शादी की. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं श्रुति और अक्षरा. हालांकि सारिका और कमल की शादी भी न टिकी और साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया.