नई दिल्ली: फराह खान अपने शेफ दिलीप के साथ सेलेब्स के घर पर मिलती हैं और खाने के बहाने उनकी जिंदगी और फिल्मी दुनिया के किस्सों पर बात करती हैं. वे जब काजोल से मिलने का प्लान बनाती हैं, तो शेफ दिलीप दिलवाले दुल्हनिया के राज के गेटअप में तैयार होकर पहुंचा है, लेकिन काजोल को सरप्राइज देने के चक्कर में उन्हें ही सरप्राइज मिल जाता है. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो.