Last Updated:
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को लेकर लंबे समय से चल रहा है कि वह पैरेंट्स कब बनने वाले हैं. इस बीच अपने लेटेस्ट व्लॉग में विक्की जैन ने साफ साफ बता दिया है कि आखिर माझरा क्या है.
हाइलाइट्स
- अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इन दिनों लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में साथ में नजर आ रहे ह
- इस दौरान हंसी मजाक में अंकिता ने कहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं
- अब विक्की जैन ने साफ साफ सच कहा है
हुआ ये था कि शो के दौरान अंकिता लोखंडे से कुछ सामान लेकर कृष्णा अभिषेक भागने लगते हैं. फिर जिस तरह अंकिता उनके पीछे जाती हैं तो सब हंसने लगते हैं. तो अंकिता कहती हैं कि उनका मजाक मत बनाओ वह प्रेग्नेंट हैं. ये सुनते ही हर कोई शॉक्ड रह जाता है.
फिर कृष्णा अभिषेक मजाक में कहते हैं कि कया लल्ला होने वाला है. बस ये सुनते ही करण कुंद्रा के भी कान खड़े हो जाते हैं और उनसे कहते हैं कि क्या सच में वह प्रेग्नेंट हैं. अब अपने नए व्लॉग में कपल ने इस पर चुप्ी तोड़ी है.
प्रेग्नेंसी रूमर्स पर किया साफ
विक्की जैन कहते हैं, ‘न्यूज तो काफी टाइम से चल रही है कि अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हैं. अब तो पूरी फैमिली पीछे पड़ी हुई है. सब कुछ न कुछ कह रहे हैं.’ फिर अंकिता ने भी साफ कहा, “बात चीत चल रही है. मैं सवालों से थक गई हूं.” इसी के साथ साफ हो गया कि अभी अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट नहीं हैं. लेकिन वह प्लानिंग कर रहे हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें