Last Updated:
श्रद्धा कपूर और बॉयफ्रेंड राहुल मोदी का फ्लाइट में वीडियो वायरल हुआ, जिसे क्रू मेंबर ने रिकॉर्ड किया. रवीना टंडन ने इसे प्राइवेसी का हनन बताया, लेकिन यूजर्स ने इसे फैन मोमेंट कहा. कई यूजर ने उन्हें राशा थडानी क…और पढ़ें
नेटिजंस के निशाने पर आईं रवीना टंडन.
हाइलाइट्स
- रवीना टंडन ने श्रद्धा का वीडियो बनाने पर क्रू मेंबर को फटकार लगाई.
- यूजर्स ने रवीना को याद दिलाई उनकी बेटी राशा की मूवी प्रमोशन.
- श्रद्धा और राहुल का वीडियो फ्लाइट में क्रू मेंबर ने रिकॉर्ड किया.
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के इस वीडियो को इंडिया फोरम्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज शेयर किया. इस पर पोस्ट के कमेंट में रवीना टंडन ने लिखा, “यह प्राइवेसी का हनन का है. क्रू को यह नहीं करना चाहिए था. सहमति लेनी चाहिए थी. क्रू मेंबर्स से यह उम्मीद नहीं की जाती.” रवीना ने अपना पक्ष तो रख दिया, लेकिन इस पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया.

रवीना टंडन के कमेंट पर लोगों के रिएक्शन.
एक और यूजर ने लिखा,”मैम जिसकी वीडियो बनाई है, उसे इशु नहीं है कुछ. तो आपको क्या दिक्कत है?? किस बात की प्राइवेसी, क्रू ने सिर्फ वीडियो बनाया है जिससे उसके चेहरे पर सिर्फ खुशी और हंसी आई है. इसके अलावा उसने क्या हासिल किया है.”
बता दें, IMDb के मुताबिक, राहुल मोदी ने लव रंजन की ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और श्रद्धा, रणबीर कपूर-स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के कहानी लिखी है. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ सेट पर ही राहुल और श्रद्धा की की मुलाकात हुई थी, जहां दोस्ती प्यार में बदल गई.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें