नई दिल्ली. पराग त्यागी एक ऐसे दुख से गुजर रहे हैं, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. एक्टर ने अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला के निधन के बाद टूट गए हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव पराग अब शेफाली जरीवाला की यादों को शेयर कर शोक मना रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्ट्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी परी को श्रद्धांजलि दी, जो लोगों के भावुक कर रह रहा है. अपने पोस्ट में, पराग ने शेफाली के साथ बिताए कुछ खास पलों को शेयर किया. तस्वीरों में दिखाया गया कि कैसे कपल क्वालिटी टाइम साथ में बीताता था. वीडियो के बैकग्राउंड में इमोशनल गाना काश फिर से चल रहा है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते, पराग त्यागी ने एक और दिल तोड़ने वाला नोट लिखा था जिसमें उन्होंने बताया कि वह शेफाली को कितना याद करते हैं और प्यार करते हैं. पराग ने उल्लेख किया कि शेफाली सिर्फ कांटा लगा गर्ल से कहीं ज्यादा थीं.