Last Updated:
सलमान खान फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए मेहनत कर रहे हैं, जो जनवरी 2026 में रिलीज होगी. हाल ही में उन्होंने अपने पिता सलीम खान संग बिताई यादें ताजा कीं, जिसमें साइकिल और बाइक चलाने के किस्से शामिल हैं.
सलमान खान का अपने पिता के साथ बहुत खास बॉन्ड है.
हाइलाइट्स
- सलमान खान फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए मेहनत कर रहे हैं.
- सलमान ने किराए की साइकिल से साइकिल चलाना सीखा.
- जब तेज बुखार में पिता को मनाने बाइक से फार्महाउस पहुंचे सलमान.
25 पैसे प्रति घंटे के हिसाब से लाते थे साइकिल
भाईजान ने वो पल याद किया जब उनके पिता ने 25 पैसे प्रति घंटे के हिसाब से एक साइकिल दिलाई थी. उन्होंने कहा- ‘मेरे पिता ने मुझे 25 पैसे प्रति घंटे के हिसाब से एक साइकिल दिलाई थी. मैं शायद चार या पांच साल का था. उन्होंने मुझे पकड़ा और मैं साइकिल पर बैठा और फिर वो आगे ले गए. मुझे लगा कि वह अभी भी मुझे पकड़ रहे हैं‘. एक्टर ने आगे याद करते हुए कहा- ‘उस समय हम पुराने कानपुरी में रहते थे. वहां एक छोटा सा रास्ता था, तो मैं आगे बढ़ा, मुड़कर वापस आया और मैंने देखा कि वह मेरे सामने खड़े हैं. तभी मुझे एहसास हुआ, ओह, मैं खुद चला रहा था, उन्होंने मुझे नहीं पकड़ा था.‘
तेज बुखार में जब पिता को मनाने पहुंचे सलमान
फिसली बाइक, लगी चोट
उन्होंने बताया कि जैसे ही वो फॉर्महाउस के पास पहुंचे और लेफ्ट टर्न लिया, बाइक फिसलकर जंगल में जा गिरी. वो बाइक उठाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नहीं उठा पाए. पीछे से उनकी गाड़ी आई, जिसमें लोगों की मदद से बाइक उठाकर फिर से चलना शुरू किया. लेकिन दूसरे मोड़ पर फिर से बाइक फिसल गई.
चोट देख बोले पापा- तुझे बाइक चलानी नहीं आती?
चोट ठीक होने में लगा था वक्त
सलमान ने हंसते हुए आगे कहा, ‘बहुत वक्त लगा ठीक होने में, लेकिन शुक्र है कि कोई हड्डी नहीं टूटी.’ सलमान ने आगे बताया कि आज भी उन्हें बाइक चलाना बहुत पसंद है, लेकिन अब वो रोड पर नहीं, बल्कि फॉर्महाउस में बनी स्पेशल ट्रैक पर चलाते हैं. उन्होंने कहा, ‘अब मैं जंप नहीं करता क्योंकि शूटिंग करनी होती है. अगर थोड़ा भी गिर गया तो 3-4 महीने शूट नहीं कर पाऊंगा‘.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें