Last Updated:
अक्षरा सिंह ने राजनीति में आने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि फिलहाल उनकी कोई योजना नहीं है. उन्होंने बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की सरकार की घोषणा की तारीफ की.
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की चहेती स्टार हैं. (फोटो साभार: Instagram@singhakshara)
हाइलाइट्स
- अक्षरा सिंह ने राजनीति में आने की अटकलों को खारिज किया.
- अक्षरा सिंह ने बिहार में मुफ्त बिजली की घोषणा की तारीफ की.
- अक्षरा सिंह की फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ 18 जुलाई को रिलीज होगी.
कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यक्रमों में अक्षरा की मौजूदगी और पार्टी नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद इन अटकलों को और हवा मिल गई . लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि क्या अक्षरा अब सिनेमा के बाद सियासत में भी अपना जलवा दिखाएंगी ?
किसी पार्टी से जुड़ी नहीं हूं
इस मौके पर उन्होंने बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की सरकार की घोषणा पर भी प्रतिक्रिया दी . उन्होंने कहा . “यह बहुत बड़ी और कमाल की बात है . बिहार के लोगों के लिए सरकार की यह सोच काबिले तारीफ है . उम्मीद करते हैं कि बिहार और ज्यादा तरक्की करे और विकास की नई ऊंचाइयों को छुए .”
‘रुद्र शक्ति’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी . अक्षरा के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है .