आरा में जनसभा के लिए जा रहे प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। अपनी ही गाड़ी के दरवाजे से भीड़ में दबने के बाद उनके सीने में दर्द की शिकायत होने लगी। सांसों में भी दिक्कत बताई जा रही है। उनकी गाड़ी कार्यक्रम स्थल के पास पहुंचते-पहुंचते लौटा ली गई। कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। प्रशांत किशोर के चिकित्सकों को एक्सरे, एचआरसीटी सहित इको-ईसीजी जांच के लिए भी सलाह दी गई है। समर्थक उन्हें पटना लेकर आ रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar : तीन अपराधियों की पहचान बताते हुए डॉक्टर और पारस अस्पताल पर भी प्राथमिकी; हॉस्पिटल में हत्या का मामला
जनसभा को अचानक करना पड़ा बंद
इस संबंध में जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिहार बदलाव यात्रा के दौरान शुक्रवार को जन सुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर आरा पहुंचे, जहां वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित सभा मंच पर पहुंचते ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। प्रशांत किशोर को सीने में अचानक काफी दर्द होने लगा, जिसके बाद मंच पर मौजूद कार्यकर्ता और समर्थकों ने तुरंत प्रशांत किशोर को मंच से बिना संबोधन कराएं ही सभा को छोड़ इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद प्रशांत किशोर बेहतर इलाज के लिए पटना रवाना हो गए।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : नीतीश कुमार सरकार ने डीएसपी स्तर के 40 अफसरों का किया तबादला; देखें, अब कौन कहां
इस वजह से अचानक बिगड़ी तबियत
बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर के सीने में दर्द चोट लगने के कारण हुआ है, जब वह हेलीकॉप्टर से आरा उतरे और वो अपने समर्थकों के साथ पैदल यात्रा करते हुए वीर कुंवर सिंह स्टेडियम स्थित सभा स्थल आ रहे थे। तभी उनकी कार एक बाइक सवार समर्थक को बचाने का प्रयास किया और इसी बीच कार की गेट से प्रशांत किशोर के सीने में चोट लग गई। प्रशांत किशोर दर्द को छुपाए सभा स्थल तक पहुंचे और वह जैसे ही मंच पर लोगों को संबोधन करने के लिए खड़े हुए तभी अचानक उनके सीने में असहनीय तेज दर्द होने लगा। इसके बाद प्रशांत किशोर को जन सुराज के समर्थकों ने तुरंत इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले गए।
यह खबर भी पढ़ें-PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, जंगलराज, रोजगार, माओवाद पर की बात; जानिए क्या-क्या कहा
समर्थकों और कार्यकर्ताओं में निराशा
प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ने की खबर जैसे ही उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं को मिली, उनके बीच मायुसी छा गई और भारी संख्या में उमड़ी समर्थकों की भीड़ परेशान दिखने लगी। इसके बाद वह धीरे-धीरे सभा स्थल से बाहर निकाल गए। जन सुराज के भोजपुर जिलाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर के सीने में दर्द होने के कारण आज की सभा स्थगित कर दी गई। प्रशांत जी अब ठीक हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया है। प्रशांत किशोर का फिर से आरा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आरा अस्पताल में उनका सीटी स्कैन कराया गया है और दर्द का इंजेक्शन भी दिया गया है, जहां वह बेहतर इलाज के लिए पटना निकल गए।